Monday 1 August 2016

15 अगस्त के बाद गिरिडीह के शिक्षा में सुधार। जाने कैसे ?

उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने आईटी तकनीक के जरिए सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को बदलने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए उमाशंकर सिंह ने कार्यक्रम के माध्यम से आईटी तकनीक का प्रयोग शुरू किया है। एंड्रॉयड मोबाइल फोन के जरिए स्कूलों की मॉनिटरिंग की व्यवस्था शुरू की गई है। 

बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गिरिडीह के झंडा मैदान में दिशा कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इस योजना से वे इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने इसे पूरे राज्य में लागू करने की घोषणा की है।  
  
फिलहाल जिले के कुल 1152 मध्य विद्यालय और 147 उच्च विद्यालय में दिशा योजना शुरू की गई है। इसके तहत स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति की जानकारी प्रतिदिन प्रधानाध्यापक, सहायक प्रधानाध्यापक और सीआरपी को जिला मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम को देना होगा। 

प्रत्येक 15 दिन में इसकी मानीटरिंग होगी। गड़बड़ी मिलने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने सभी हेडमास्टर और सहायक हेडमास्टर को 15 अगस्त तक एंड्रॉयड मोबाइल खरीद लेने को कहा है। 16 अगस्त से मैनुअल छुट्टी की सुविधा पूरी तरह से बंद हो जायेगी।  

No comments:

Post a Comment